पुलवामा में शहीदों की याद में शांति सभा, केंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पुलवामा शहीदों की याद में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्यप्रदेश की जिला इकाई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु एवं प्रांताध्यक्ष परमानंद डेरिया के आह्वान पर जिलाध्यक्ष जीएस मेहर के नेतृत्व मे मौन सभा एवं केन्डल मार्च निकला गया। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा जिले के जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर एक कायराना आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस आत्मघाती आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों के लिए कैंडल मार्च श्रद्धांजलि कार्यक्रम टावर चौक फ्रीगंज उज्जैन से शहीद पार्क स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीदो को श्रद्धांजली दी गई। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन समस्त अर्धसैनिक बलों जैसे बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आइटीबीपी, एसएसबी जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा मे तैनात होकर अपनी जान जोखिम में डालकर कठिन सेवा दे रहे हैं मगर शेयर बाजार आधारित NPS योजना में इन्हें नाम मात्र की पेंशन मिल रही है केंद्र और राज्य के कर्मचारियों द्वारा एक सूत्रीय मांग एनपीएस नेशनल पेंशन स्कीम को बंद कर भारतीय सेवा के समान ओपीएस ओल्ड पेंशन स्कीम नियम 1972 को लागू करना कि मांग प्रधानमंत्री से की गई है। देश के इन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए इंदौर से पधारे सामाजिक कार्यकर्ता अमित यादव, राजस्व विभाग से रितेश यादव, रतन गोयल, अब्दुल नफीस खान, वाणिज्य विभाग से हरेंद्र खत्री, स्कूली शिक्षा विभाग से कृष्णा पंचारिया, ईसार एहमद कुरैशी, साधना केमा, प्रेमलता चौधरी, दीपक चितले, महेंद्र श्रीवास्तव, रामप्रसाद मालवीय, विक्रम वर्मा, अशोक झकवालिया, राजेश शाक्य, गोपाल वरुड़कर आदि उपस्थित रहे।