पद भार ग्रहण के बाद कलेक्टर ने जिला अस्पताल की नब्ज टटोली

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मुख्य सचिव एस आर मोहंती के प्रतिवेदन पर उज्जैन के संभागायुक्त एम बी ओझा और कलेक्टर मनीष सिंह को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर संभागायुक्त अजीत कुमार और शशांक मिश्रा को उज्जैन का कलेक्टर बनाया गया है। नवागत कलेक्टर ने महाकालेश्वर के दर्शन कर अपना पद ग्रहण किया।जिले की कमान संभालने के बाद कलेक्टर शशांक मिश्रा ने सबसे पहले स्वास्थ्य की ओर ध्यान दिया एवं जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल का दौरा किया एवं स्टाफ को निर्देश दिए कि वह मरीजों का उचित उपचार करें उन्हें बाहर ना जाना पड़े।मंगलवार की सुबह वह औचक निरीक्षण पर जिला चिकित्सालय पहुंचे यहां पर सीएस राजू निर्धार याने उनके साथ पूरे जिला चिकित्सालय का भ्रमण कराया एवं बताया कि यह जिले के सबसे बड़े अस्पताल में सुविधाएं माकूल हैं एवं स्टाफ की थोड़ी कमी जरूर है लेकिन शासन के लिए स्टॉप बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है कलेक्टर शशांक मिश्रा ने जिला चिकित्सालय का दौरा करने के बाद सीएस राजू को निर्देश दिए इस बात का ध्यान रखा जाए के जिले और शहर के लोग जो इलाज कराने उम्मीद के साथ इस हॉस्पिटल में आते हैं उन्हें बाहर जाने की नौबत ना आए यहां उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए।