कार्तिक मेला नहीं लगा तो हजारो परिवारों पर संकट, नगर निगम को भी होगा लाखो का नुकसान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कार्तिक मेला व्यापारी एसोसिएशन ने क्षिप्रा तट पर कार्तिक मेला आयोजित करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा की लॉकडाउन होने के बाद से कहीं पर कोई मेला नहीं लगा है जिसकी वजह से मेले से जुड़े सभी सदस्यों की आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। कार्तिक मेला में व्यवसाय करने वाले परिवारों की आजीविका सीधे तौर पर प्रभावित हुई है। वहीं कार्तिक मेला नहीं लगने से नगर निगम को भी सीधे तोर पर करीब 40 से 50 लाख का नुकसान होगा। कार्तिक मेला समस्त व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र सारवान एवं सुनील डागर ने कहा कि कार्तिक मेला 2020 शासन के अनुरूप आयोजित किया जाए। व्यापारी मेले के चारों गेट को सेनेटाईज कर थर्मल स्केनिंग कर सहयोग प्रदान करेंगे। हर दुकान, झूले पर सेनेटाईजेशन की सुविधा रहेगी एवं कर्मचारी केप व हैंड ग्लोब्स आदि पहनकर काम करेंगे। जिस तरह महाकाल मंदिर में स्लाट बुकिंग की व्यवस्था है वैसी ही परिसर के आकार के आधार पर बुकिंग करने की सुविधा प्रदान करने पर व्यापारी सहमत हैं ताकि कोविड 19 के नियमों का पालन हो सके। इसके अलावा भी कोरोना से बचाव हेतु जो शर्तें आवश्यक हों उसमें व्यापारी सहयोग प्रदान करेंगे। कोविड 19 की गाईड लाईन अनुसार मेले में व्यवसाय की अनुमति दी जावे ताकि मेले से जुड़े परिवारों को आर्थिक बल मिल सकेगा। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि आर्थिक मंदी के इस दौर में कार्तिक मेले का आयोजन करना न्याय एवं नीति संगत होगा।