भगवान लड्डू गोपाल का मदनमोहन मंदिर पर हुआअद्भभूत मिलन,वैजयंतीमाला पहनाकर किया स्वागत 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सकलपंच राठौर समाज इंदौर की लड्डू गोपाल प्रवास यात्रा नगर के गोंदा की चोकी स्थित मदनमोहन मंदिर पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री मदनमोहन एवं श्री लड्डू गोपाल जी का अद्भभूत मिलन हुआ। जिसके साक्षी समाज के सेकडो सेवाधर्मी बने। ट्रस्टी गोपाल राठौर, मिडिया प्रभारी राहुल राठौर ने बताया शाम 6 बजे लड्डू गोपाल जी प्रवास यात्रा का गुलाब के फूलो से स्वागत किया गया । पंडित राकेश व्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन किया । लड्डू गोपाल जी का राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की और से नये वस्त्र धारण कराये व वैजयंतीमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लड्डू गोपाल एवं मदनमोहन जी के जयकारे की गुंज रही। आपने बताया कि करीब दो घंटे भगवान का मिलन हुआ । शाम 7.30 बजे आरती की गई। सवा आठ बजे के लगभग भगवान लड्डू गोपाल जी ने विदाई ली। इस अवसर पर प्रांतीय राठौर सभा के अध्यक्ष शंभूदयाल  राठौर, इन्दौर राठौर समाज अध्यक्ष हरिश राठौर,यात्रा संयोजक राजेश राठौर, उज्जैन समाज संरक्षक तेजकुमार राठौर,वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम राठौर देवास विशेष रुप से उपस्थित थे ।
सकलपंच राठौर समाज इंदौर द्वारा प्रतिवर्ष लड्डू गोपाल जी की प्रवास यात्रा एक माह तक इंदौर में निकाली जाती है जो एक दिन समाजबंधुओं के घर विश्राम करती है। पहली बार लड्डू गोपाल प्रवास यात्रा महाकाल की नगरी स्थित गोंदा की चोकी मदनमोहन मंदिर पहुंची है।जिसका भव्य स्वागत किया गया। यात्रा कार्यक्रम में उज्जैन राठौर समाज अध्यक्ष शिवनारायण  राठौर, सचिव पुरुषोत्तम  राठौर, ट्रस्टीगण सत्यनारायण सोलंकी, लक्ष्मीनारायण  राठौर,मेहरबान सिंह  राठौर, सिंहस्थ समिति अध्यक्ष विजय राठौर, आशीष राठौर,अशोक  राठौर, संतोष राठौर,दीपक राठौर,संजय राठौर, राजेश सोलंकी,पत्रकार धर्मेंद्र राठौर, शैलेंद्र राठौर, राजेश राठौर,गोलू राठौर,मोतीलाल राठौर, रोहित राठौर, इंदौर समाज महामंत्री ललित  राठौर,उपाध्यक्ष नितिन राठौर,अध्यक्ष मयंकदीप राठौर,संकेत राठौर,मयंक राठौर सहित समाजजन उपस्थित थे।