कोविड 19 के चलते ऑनलाइन होगा राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान,कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों मिलेगा एक लाख-एक लाख का पुरस्कार

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर समाज का राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 18 अक्टूबर रविवार को विक्रमकीर्ति मंदिर उज्जैन में कोविड 19 के चलते वर्चुअल ऑनलाइन होगा।
सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन. राठौर ने बताया कि बच्चों की बेहतर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ अभियान विगत तीन वर्षों से चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इस वर्ष भी मप्र की मेरिट सूची में कक्षा 10वीं कु. पार्वती राठौर खण्डवा तथा कु. रेनू राठौर भिण्ड को संयुक्त रूप से एक लाख और 12वीं में प्रिया राठौर मन्दसौर, रिंकू बथरा मन्दसौर व साक्षी राठौर धार को एल लाख का संयुक्त रूप से नगद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही दोनों कक्षा में 90 प्रतिशत या अधिक अंक अर्जित करने वाले मप्र के 200 समाज के बच्चों को भी वर्चुअल सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील मोहनलाल राठौर (गौतमपुरा), दिलीप राठौर खरगोन, राजेश सोलंकी खाचरौद, हरीश राठौर लड्डू इंदौर, खुमानसिंह राठौर विदिशा, मुकेश राठौर भोपाल, एड रामनिवास राठौर पोरसा, विजय राठौर कसरोवाद, मदनलाल राठौर साबूखेड़ी, एनके सोलंकी आगर, अशोक राठौर (जवारवाले), नरेंद्र राठौर शिप्रा ट्रेडर्स, शिवनारायण राठौर दानीगेट, इंजी दिलीप राठौर ग्वालियर, दीपक राठौर कायथा, करन राठौर शिबपुरी, सत्यनारायण राठौर मन्दसौर, आकाश राठौर देवास, सिद्धू राठौर तलेन, नरेंद्र राठौर नागदा, गुलाब राठौर महागढ़, मंगलदेव, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार (स्वदेश mp न्यूज़), जितेंद्र राठौर पत्रकार आदि ने की।