मेदांता हॉस्पिटल में ली कांग्रेस नेत्री कल्पना परुलेकर ने अंतिम सांस

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कांग्रेस की पूर्व विधायक और फायर ब्रांड नेत्री के नाम से पहिचाने जाने वाली कल्पना परुलेकर ने बुधवार को इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। कल्पना परुलेकर पिछले करीब एक महीने से बीमार थीं और इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। 10 डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलुअर के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। कल्पना परुलेकर महिदपुर से दो बार कांग्रेस विधायक रहीं। खास बात ये है कि अपने विधायकी कार्यकाल के दौरान खूब चर्चित रहीं। किसानों की समस्याओं को लेकर सडक पर उतरकर उन्होंने कई बार आंदोलन किया। दिग्विजयसिंह सरकार के दौरान ही उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी। जिससे दिग्विजयसिंह से भी उनकी अनबन हो गई थी। महिदपुर से टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने कांग्रेस को भी छोड़ दिया था और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को जॉइन कर लिया था। एनसीपी से वे मंदसौर नीमच लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़ी लेकिन हार गईं। बाद में वे फिर कांग्रेस में शामिल हो गईं। कमलनाथ की वे कट्टर समर्थक थीं। प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मेदांता अस्पताल प्रबंधन को कल्पना परुलेकर का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए थे। अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत उन्होंने अभिभाषक सतीन देसाई के मार्गदर्शन में की थी।

कल्पना परुलेकर के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके परिजन महिदपुर के लिए रवाना हो गए हैं। आज शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।