साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर दर्शन देने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर की दोपहर की गई में शासकीय पूजा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) परम्परा अनुसार नागपंचमी के अवसर पर भगवान श्री नागचन्‍द्रेश्‍वर की शासकीय पूजा कलेक्‍टर एवं अध्‍यक्ष श्री महाकालेश्‍वर मंदिर स‍मिति  आशीष सिंह द्वारा की गई। पूजा श्री विनित गिरी महाराज द्वारा संपन्‍न करवाई गई। पूजन में संभागायुक्‍त  आनन्द कुमार शर्मा, आईजी  राकेश गुप्‍ता, पुलिस अधीक्षक  मनोज सिंह, प्रशासक एसएस रावत शामिल हुए एवं पूजन-अर्चन किया।
मध्य रात्रि में पट खुले भगवान नागचंद्रेश्वर के
महंत श्री विनित गिरी महाराज ने विधि विधान से किया भगवान नागचंद्रेश्वर का पूजन साल में एक बार नाग पंचमी के अवसर पर खुलने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर के पट 24 जुलाई की रात्रि 12 बजे शुभ मुहूर्त में खोले गए। मंदिर के पट खुलने के बाद सर्वप्रथम पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के महंत श्री विनित गिरी महाराज ने विधि-विधान से श्रीनाग चंद्रेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रशासक एसएस रावत मौजूद थे।