जिले में चलाया जा रहा है किल कोरोना अभियान, की जा रही है घर-घर जाकर जांच

उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)    कलेक्टर  आशीष सिंह के निर्देश पर कोरोना वायरस की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने और आमजन को कोविड-19 बीमारी से बचाव हेतु तथा जागृत करने के लिये उज्जैन जिले में एक जुलाई से 15 जुलाई 2020 तक स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन ‘किल कोरोना’ संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में गठित दल द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के प्रत्येक घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जा रही है तथा बुखार के रोगी पाये जाने पर लक्षण के आधार पर उनकी कोविड-19, मलेरिया व डेंगू की जांच की जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि एक जुलाई से पूरे जिले में 375 सर्वे दलों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। आज दिनांक तक जिले में कुल 297505 घरों में जाकर 1269644 घरों का सर्वे किया जा चुका है, जिनमें से कुल 2280 सस्पेक्टेड लोग चिन्हित किये गये, जिनमें से दो डेंगू, 16 मलेरिया, 1584 सर्दी-खांसी-बुखार व 678 अन्य बीमारियों के लक्षण पाये गये, जिनकी जांच की गई। उल्लेखनीय है कि अभियान समाप्ति 15 जुलाई तक जिले के समस्त घरों का सर्वे शत-प्रतिशत किया जायेगा।
फ़ाइल् चित्र