श्रावण मास की प्रथम सवारी ,भक्तो से दुरी बना कर भ्रमण पर निकले महाकाल

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिणमुखी श्री महाकालेश्वर भगवान की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण-भादौ मास में सवारियां निकलेगी  ।  इस वर्ष वैश्विक कोरोना महामारी के मद्देनजर भगवान महाकाल की सवारी मार्ग में परिवर्तन किया गया है। आज श्रावण मास की प्रथम सवारी को विधिवत मन्दिर के सभा मण्डप में पूजन-अर्चन करने के बाद निर्धारित समय सायं 4 बजे निकाली गई। श्रावण मास की प्रथम सवारी को परिवर्तित मार्ग से निकाली गई ।  प्रथम सवारी का कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष  आशीष सिंह ने परिवार सहित बाबा महाकाल जी पूजन-अर्चन के बाद सवारी महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से होते हुए हरसिद्धि चौराहा से नृसिंह घाट मार्ग से सिद्धाश्रम के सामने से होते हुए रामघाट पहुची। श्री महाकालेश्वर भगवान का शिप्रा के जल से अभिषेक व पूजन-अर्चन किया गया। पूजन-अर्चन के बाद भगवान महाकाल की सवारी रामघाट से पुन: रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल से हरसिद्धि मन्दिर के सामने से होते हुए महाकाल मन्दिर पहुची।

सम्पूर्ण सवारी मार्ग में बेरिकेटिंग कर दी जिससे भक्तो और भगवन के बीच दुरी बनी रही,वही मिडिया के चुनिन्दा लोगो को ही मंदिर में प्रवेश दिया गया ।