11 हजार लड्डूओं का महाभोग लगाकर की बाबा बाल हनुमान की महाआरती

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़…राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी पर महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। चांदी युक्त काठियावाड़ी पोशाख धारण किये बाल हनुमान को सुबह जन्म आरती में 11 हजार लड्डूओं का महाभोग लगाया गया। दोपहर में नौ दिनों से जारी अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई तथा शाम 7 बजे महाआरती के उपरांत महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन हुआ।
पुजारी पं. सुलभशान्तु गुरू के अनुसार ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रांगण स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर में अनवरत 216 घंटे हुए अखंड रामायण पाठ की पुर्णाहूति हुई। शाम ७ बजे बालयोगी संत उमेशनाथ महाराज, गोपालन एवं मत्सय मंत्री लाखन सिंह यादव, विधायक पारस जैन, पूर्व यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, कांग्रेस नेता योगेश शर्मा, जियालाल शर्मा के आतिथ्य में महाआरती हुई। महाआरती के बाद देर रात तक भंडारा चला जिसमें हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, प्रहलाद दाड़, हस्तीमल नाहर, प्रवीण ठाकुर, बंटी भदौरिया, मनोहर दुबे, राम अवतार शर्मा, जयंती सेठ, कल्याण सेठ, नाथू सेठ, रघु सेठ, देवेन्द्र शर्मा, अंजनेश शर्मा, अंकित चौपड़ा, राहुल कटारिया, मनीष कटारिया, दामू सेठ, गोपाल पाटोदेया, बसंत खत्री, शैलू तोमर, अभय जैन, जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, मनोज सिंह भदौरिया, हंसु बाबा, डल्लू बाबा, प्रदीप नाहर, धर्मेंद्र राठौर, संदीप गुप्ता, विजय भटनागर, जे.डी. भैया, सजन जाधव, सुनील गुप्ता, सोहन ठाकूर, विजय गायकवाड़, किशोर बागवान आदि मौजूद रहे।