स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिटी प्रेस क्लब पर पत्रकारों की स्क्रीनिंग,करीब 75 पत्रकारों की जांच

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) पत्रकार एवं मीडियाकर्मी कोरोना से अपना बचाव करते हुए मीडिया कव्हरेज कर रहे हैं और खतरों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतते हुए कार्य करना चाहिये एवं में दो तीन बार गर्म पानी का सेवन करें।
फ्रीगंज स्थित सिटी प्रेस क्लब कार्यालय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सकों की उपस्थिति में शुक्रवार को बड़ी संख्या में पत्रकारों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान चिकित्सक डॉ. हर्ष पास्टर एवं एसएस सतुआ ने मास्क वितरित किये और स्क्रीनिंग की तथा सावधानी बरतने के निर्देश दिये। स्क्रीनिंग के दौरान करीब 75 पत्रकारों की जांच हुई और सभी में सामान्य तापमान पाया गया। दो तीन मीडियाकर्मियों को हल्का भोजन करने एवं आराम करने की सलाह दी गई जिन्हें असहज महसूस हो रहा था। इसके साथ ही सब्जियां, फिनाईल, आयुर्वेदिक चूर्ण एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। मुख्य संगठक शैलेन्द्र कुल्मी ने बताया कि यदि आवश्यकता हुई तो एक दिन और स्क्रीनिंग हेतु शिविर लगाया जाएगा।