कुलगाम में तीन आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

कुलगाम,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जम्मू-कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर हो गए है. फिलहाल, आतंकियों की पहचान नहीं हुई है. इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के पास तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था. इसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया. तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में तीन आंतकी मार गिराए गए हैं. पूरे कुलगाम में सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी है.इस बीच कठुआ जिले के हीरानगर में सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दरअसल, जम्मू-पठानकोट हाइवे पर संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिली थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं और हीरानगर में सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गई है.