नई दिल्ली,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की. इस दौरान राज्यों ने केंद्र से मेडिकल किट, बकाये पैसे के साथ ही आर्थिक मदद की मांग की है. इसके साथ ही राज्यों ने केंद्र से यह भी पूछा कि लॉकडाउन कब तक लागू रहेगा?
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने के बारे में सुझाव देने के लिए कहा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद देश की जनता के फिर से बाहर निकलने को सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीति तैयार करने के लिए कहा है.
प्रधानमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करने के बाद कुछ ऐसा ही ट्वीट महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किया गया था. ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को अचानक ही नहीं हटा लिया जाना चाहिए, बल्कि इसे चरणबद्ध तरीके से कई चरणों में हटाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इसमें सावधानी बरतनी चाहिए ताकि भीड़ न हो.