मध्यप्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज, सिंधिया गुट के 6 मंत्री किए गए बर्खास्त

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़…संजय कुमार जैन) मध्य प्रदेश में एक बार फिर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी क्रम में एमपी के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर उनके मंत्रिमंडल के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से अलग कर दिया है. बता दें कि ये सभी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के बताए जा रहे हैं और हाल ही में इन लोगों ने अपने इस्तीफे की घोषणा भी की थी. राजभवन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री के कहने पर राज्यपाल ने इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है. ये सभी मंत्री सिंधिया समर्थक हैं और फिलहाल बेंगलुरु में हैं. आप को बता दें कि सरकार पर मंडराते संकट के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. कमलनाथ ने राज्यपाल को एक चिट्ठी भी सौंपी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और बंधक बनाने का आरोप लगाया है. राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र के दौरान फ्लोर टेस्ट होगा, लेकिन यह तभी संभव है जब 22 विधायकों को कैद से मुक्त किया जाए. सरकार को अस्थिर करने के लिए बीजेपी ने कई बार कोशिश की. इस बार विधायकों को बंधक बनाया गया है. हमने विधायकों को रिहा कराने की मांग की है.

फ़ाइल् चित्र