धार क्राइम ब्रांच को मिली अभूतपूर्व सफलता,जामदा भूतिया के पौने दो लाख के 5 इनामी बदमाशों को पकड़ा

धार।(स्वदेश mp न्यूज़… ज्ञानेंद्र त्रिपाठी) क्राईम ब्रांच एवं पुलिस को थाना सरदारपुर के ग्राम बड़ोदिया में डकैती की योजना बनाते जामता भूतिया के 5 सशस्त्र बदमाशों को पकड़ा गया। पकडे़ गए सभी आरोपी थाना सरदारपुर, थाना टांडा व थाना गंधवानी के 14 डकैती, 01 हत्या सहित डकैती, 03 लूट, 03 हत्या के प्रयास, 01 मारपीट, 1 चोरी व 01 नकबजनी कुल 24 गंभीर अपराधों में घटना दिनांक से ही फरार थे। पांचो आरोपियों की गिरफ्तारी पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर, उप महानिरीक्षक इन्दौर रेंज(ग्रामीण), व पुलिस अधीक्षक धार द्वारा कुल 1,75,000/- रू. (एक लाख पिचहत्तर हजार रूपये) का ईनाम उद्घोषित किए गए थे।
धार जिलें की पुलिस को आरोपियों की काफी समय से तलाश थी-
धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने 5 मार्च को जिला कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि धार जिलें में चोरी, लूट, डकैती की बढती घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं लंबे समय से जामदा-भूतिया के फरार चल रहे आरोपियों को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सीएसपी/एसडीओपी, थाना प्रभारीयों के साथ-साथ क्राईम/सायबर ब्रांच धार प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय को लगाया गया था।
डकैती की योजना बना रहे थे- 
क्राईम ब्रांच धार प्रभारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि जामदा भूतिया के 4-5 खतरनाक बदमाश मय हथियारों से लेश होकर दो मोटर सायकलों से राताकोट-बडौदिया कच्चा रोड़ खाली खेत, पुलिया के पास एकत्रित होकर बडौदिया गांव में डकैती डालने की योजना बना रहे है। क्राईम ब्रांच धार, थाना सरदारपुर व थाना टांडा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अलग-अलग टीमें बनाकर चारो ओर से घेराबंदी की, तथा क्राईम ब्रांच टीम ने 5 लोग शराब पीते हुए आपस में रात में बडौदिया गांव में डकैती डालने की बातचीत कर योजना बना रहे बदमाशों को चारों ओर से घेर कर दबोच लिया।
यह थे पांच आरोपी- 
पूछताछ में कैलाश पिता नूरला अमलियार जाति भील उम्र 26 साल निवासी ग्राम भूतिया पीपरपाड़ा फलिया थाना टांडा, महेन्द्रसिंह पिता स्व. नवलसिंह वसुनिया जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम आमघाटा तडवीपुरा फलिया थाना टांडा, मेहरू पिता कालू मेडा उम्र 34 साल निवासी ग्राम होलीबयडा मेंहदी फलिया थाना टांडा,जवरसिंह पिता ऐसू मछार जाति भील उम्र 45 साल निवासी ग्राम इंदला अमलीपुरा फलिया थाना टांडा व मुकेश पिता जुवानसिंह मेढा जाति भील उम्र 21 साल निवासी ग्राम होलीबयडा पटेलपुरा फलिया थाना टांडा जिला धार  के रूप में इन लोगों की पहचान की गई।
देसी कट्टा सहित 1लाख 10 हजार का मश्रुका जप्त- 
पकडे गए आरोपियों के कब्जे से 01 देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, 2 धारदार लोहे का फालिया, 1 लोहे की टामी, 1 डंडा, दो चोरी की मोटर सायकले, 01 मोबाइल कुल मश्रुका कीमती 1,10,000/- रू का जप्त किया गया। पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि हम पांचो बडौदिया गांव में डकैती डालने के लिए यहा एकत्रित हुए थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना सरदारपुर में धारा 399, 402 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
            आरोपियों के पास से मिली दोनो मोटर सायकले का पूछते चोरी को होना बताया है, जिनकी भी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम सभी लोग अक्सर लूट, डकैती डालने के लिए जाए करते है। पकडे़ गए आरोपियों में से चार आरोपी थाना सरदारपुर, थाना टांडा व थाना गंधवानी में नामदर्ज आरोपी होकर लंबे समय से फरार चल रहे है,
आरोपी जबरसिंह पर थाना टांडा व थाना सरदारपुर के सन 1996-1997 के अपराध पंजीबद्ध थे, 03 प्रकरणों में आरोपी जबरसिंह के विरूद्ध न्यायिक दंडाधिकारी सरदारपुर द्वारा दिनांक 26.06.1999 में स्थाई वारंट जारी किया गया था। इस प्रकार आरोपी जबरसिंह विगत 21 सालों से उक्त प्रकरणों में पुलिस की गिरफ्त से बाहर चला रहा था। पांचों आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध अपराध एवं वरिष्ट अधिकारियों द्वारा 175000 का इनाम घोषित किया गया था।
रिंगनोद व टांडा पुलिस कर्मियों पर किया था हमला-
पांचो अपराधी जामदा भूतिया के कुख्यात बदमाश इन्होंने 309 2018 को एक घटना में रिंगनोद चौकी प्रभारी को बंदूक से फायर कर घायल किया था। इसी प्रकार 16-10-18 को टांडा थाना प्रभारी के साथ गई टीम पर देसी कट्टा व अन्य साधनों से हमला किया था उस दौरान भी पुलिसकर्मी घायल हुए थे जहां पुलिस ने भी फायर किया था किंतु यह बदमाश भाग निकले थे।
इस टीम का था विशेष योगदान-
पांचो आरोपियो से धार क्राईम/सायबर ब्रांच प्रभारी संतोष कुमार पाण्डेय, सउनि धीरज सिंह, प्रआर रामसिंह गौर, संजय राव, आर. राजेश, गुलसिंह, रूपेश, बलराम, राहुल, संग्राम, नवीन, कुन्दन, सायबर शाखा से प्रशांतसिंह, शुभम शर्मा , थाना प्रभारी(इंचार्ज)सरदारपुर निहालसिंह दंडोतिया, उनि के.एल. पाटीदार, उनि आकाश सिंह, सउनि रमेश चन्द्र नायक, प्रआर. गुलाबसिंह, कालुसिंह बामनिया, आर. आकाश, अनिल, थाना टांडा सउनि बी.एस. परिहार, आर. नीरज द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी कई वारदाते खुलने की पूर्ण संभावना है।