अयोध्या,(स्वदेश mp न्यूज़…अजयसिंह चौहान) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की दिग्गज नेता उमा भारती रामलला के दर्शन करने शनिवार को अयोध्या पहुंची. अयोध्या पहुंचकर उमा भारती ने नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा. उमा भारती ने कहा कि देशभर में सीएए के नाम पर हो रहा धरना राजनीतिक साजिश है क्योंकि लोग शांति नहीं देख पा रहे हैं. कांग्रेस ही विद्रोह प्रदर्शन करा रही है. इसलिए भारत को कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की विचारधारा से मुक्त होना होगा. उमा भारती ने दिल्ली हिंसा पर कहा कि मारने वाले मारकर भाग जाते हैं लेकिन कुछ लोगों की मौत हो जाती है. सरकार का बचाव करते हुए उमा भारती ने कहा कि हमारी सरकार की निष्पक्षता इससे जाहिर होती है कि लाल कृष्ण आडवाणी और उमा भारती समेत अन्य लोग अभी भी आरोपी हैं. हमारे ऊपर जो भी फैसला आएगा, हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करेंगे.
