शंख ध्वनि, घंटी और ढोल से विदेशी मेहमानों का स्वागत, ट्रंप ने भारत की सतरंगी संस्कृति का किया दीदार

अहमदाबाद,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर साबरमती आश्रम तक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का दीदार किया. राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत में गुजरात के लोग पारंपरिक पोशाक में सड़कों पर खड़े होकर उनका स्वागत कर रहे थे. इस दौरान कहीं लोग शंख ध्वनि बजाकर उनका स्वागत कर रहे थे, तो कहीं घंटियां बजाकर उनका अभिवादन किया जा रहा था.           7 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में ट्रंप और उनकी पत्नी मेलीनिया को भारत की सतरंगी संस्कृति की झलक देखने को मिली. अहमदाबाद एयरपोर्ट से डोनाल्ड ट्रंप अपनी स्पेशल कार बीस्ट पर सवार होकर निकले.  अहमदाबाद एयरपोर्ट से निकलते ही ट्रंप को सड़क के दोनों किनारों पर पारंपारिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए कलाकार मिले. सड़क के किनारे लोग शंख बजा रहे थे. युवतियां नृत्य करते हुए हाथ हिलाकर ट्रंप का अभिवादन कर रही थीं. थोड़ी दूर चलने के बाद घंटी बजाकर लोग ट्रंप का अभिवादन कर रहे थे. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद ढोल लिए हुए लोगों की लंबी कतार दिख रही थी, ढोल, ड्रम और दुदुंभी बजाते हुए ये लोग शाही मेहमानों का स्वागत कर रहे थे.  गुजरात के लोक कलाकारों ने अपने नृत्य से काफी प्रभावित किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी कार से ही इस नजारे का पूरी तरह से आनंद लिया.