उर्दू अकादमी से पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद की फोटो,हटाने पर मामला दर्ज

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़…संजय कुमार जैन) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उर्दू अकादमी के दफ्तर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तस्वीर हटने पर विवाद बढ़ गया है. पुलिस ने इस मामले में एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी को उर्दू अकादमी का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कुछ दिन पहले ही पदभार भी ग्रहण कर लिया. इस दौरान उर्दू अकादमी से अचानक पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद की तस्वीरें गायब हो गईं. इसके बाद तो मध्य प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया.  बीजेपी ने इसका आरोप सीधे-सीधे अजीज कुरैशी पर लगा दिया और कहा कि उन्होंने ही पीएम और राष्ट्रपति की फोटो हटवाई है. इस मामले में बीजेपी के स्थानीय नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने शुक्रवार को उर्दू अकादमी का घेराव किया. बीजेपी नेताओं ने हाथ में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो भी ले रखी थी, क्योंकि अजीज कुरैशी भोपाल में नहीं थे, इसलिए सीओ को ये तस्वीरें सौंपी गईं.