बीजेपी नेता पर रासुका की कार्यवाही, विरोध में शहर में सफाई व्यवस्था होगी भंग

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) बीजेपी नेता योगेश सांगते की गिरफ्तारी का मामला अब गरमाने लगा है, गुरुवार को बीजेपी और वाल्मीकि समाज ने पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया,पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर प्रदर्शन से बात नहीं बनते देख कार्यकर्ता  फ्रीगंज ब्रिज एवं चामुंडा माता मंदिर चोराहे पर भी  प्रदर्शन किया  इस मामले में  पार्षद संजय कोरट व् उज्जैन सफाईकर्मी कामगार संघ ने बताया की  योगेश सांगते पर हुई  रासुका की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए  31 जनवरी को संपूर्ण उज्जैन शहर में सफाई व्यवस्था बंद रहेगी फिर भी अगर सांगते को रिहा नहीं किया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा सकती है मामले में पहले समग्र समाज ने आपत्ति ली, साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते बीजेपी भी मैदान में उतर गई है|
*