स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक हो शहरवासी

उज्जैन l(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सर सैयद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्वच्छता के प्रति शहरवासियों को जागरूक करने के लिए वाहन रैली आज उप केश्वर मंदिर चौराहे से हरी मस्जिद तोपखाना होते हुए दौलतगंज देवास गेट होते हुए शहीद पार्क पर संपन्न हुई समाजसेवी मोहम्मद इकबाल उस्मानी ने सभी शहर वासियों से अपील की उज्जैन को नंबर वन बनाने के लिए सभी शहरवासी पॉजिटिव फीडबैक दें स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने में सभी शहरवासी अपना अमूल्य योगदान दें स्वच्छता एप पर जाएं और सभी 7 सवालों के जवाब पॉजिटिव दें आपके पॉजिटिव जवाब देने से हमारा शहर उज्जैन स्वच्छता में नंबर वन बन सकता है पार्षद मुजफ्फर हुसैन एवं मध्य प्रदेश हज कमेटी के पूर्व सदस्य हाजी इकबाल हुसैन ने भी शहरवासियों से उज्जैन को देश का स्वच्छ आइकॉन बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया वाहन रैली में माझी समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा,अनवर हुसैन,पत्रकार धर्मेंद्र राठौर,शिक्षाविद सादिक मंसूर, हुकुमचंद बल्दिया पहलवान,अशरफ पठान,अधिवक्ता उस्मान गनी,शाकिर शेख,जिला कुडो एसोसिएशन के सचिव जमीर अब्बा, सय्यद मोहसिन अली,डॉक्टर कलाम युवा मंच के अध्यक्ष समीर खान,सुनील मगरिया,रिजवान रॉयल,रफीक खा, जितेंद्र कुचमांरिया,अब्दुल रशीद बाथम,इकबाल हुसैन,अब्दुल वहीद मौलाना,गंगाधर महा चेतन ठक्कर उपस्थित थे आभार हाजी फजल बैग ने माना उपरोक्त जानकारी संयोजक हाजी मोहम्मद अली भाई रंगवाला ने दी |