परिचय सम्मेलन में समाजजन द्वारा सिक्कों से तौला

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) माझी समाज द्वारा १९ जनवरी को प्रेम छाया परिसर में विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। आयोजन की खास बात यह रही कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की प्रविष्ठियाँ अधिक रही। वहीं युवाओं के मुकाबले उच्च शिक्षित युवतियों की संख्या अधिक रही। बेटियों ने मंच से परिचय देते हुए शिक्षा व रोजगार में समकक्ष जीवनसाथी को अपनी पहली पसंद बताया।
समाज की बेटियाँ समाज में रहें, यह उद्देश्य के साथ आयोजित परिचय सम्ेमलन में बड़ी संख्या में देश व प्रदेश के विभिन्न शहरों से समाजजन शामिल हुए। परिचय सम्मेलन में लड़कियों की संख्या १८५ व लड़कों की संख्या १५० रही। अधिकांश उच्च शिक्षित युवतियाँ प्रोफेसर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदि क्षेत्र में कार्यरत युवकों को अपनी पसंद बताया। आयोजन स्थल पर बेटियां के सम्मान में सारी सुविधाएँ नि:शुल्क रखी गईं। इसमें १५ रिश्ते तय हुए। कार्यक्रम स्थल पर रीवा के समाजजनों ने समाज के प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा को सिक्कों से तौला। स्वयं के तौलने पर सिक्कों के रूप में प्राप्त राशि को श्री वर्मा ने समाज को ही दान स्वरूप भेंट कर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा, मनसुखलाल बाबा (रीवा) व समाजजनों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत साफा, हार फूल से किया गया। समाज के अध्यक्ष द्वारा सदाशिव भांवरिया खण्डवा एवं गोपाल रायकवार, चिन्तामण रायकवार को समाजसेवी अवार्ड (हनुमानजी का गदा प्रदान कर) से सम्मानित किया गया। परिचय सम्मेलन के अंत में तीन लक्की ड्रा निकाले गए। इसमें तीन लड़कियों को समाजसेवियों द्वारा ११०० रुपए प्रत्येक को दिए गए। इसी प्रकार तीन लड़कों को ड्रा खोले गए, उन्हें भी समाजसेवियों द्वारा ११०० रुपए की राशि भेंट की गई। अंत में निषाद राज युवा संगठन के अध्यक्ष मुकेश वर्मा एवं मनसुखलाल (बाबा) ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश वर्मा को सिक्कों से तौला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन, उमाशंकर रायकवार इंदौर, ठाकुरलाल गौड़, आरती पारिया, सोमेश रायकवार, चिन्तामण, रामचरण रायकवार, जग्गू बाबा, मीना रायकवार, शंकर रायकवार थे। संचालन खेमचन्द्र रायकवार ने किया। आभार गोपाल रायकवार ने माना। यह जानकारी जग्गू बाबा ने दी।