बाबा बाल हनुमान की हुई महाआरती, महाप्रसादी का महाभोग

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव पर ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती की गई। दोपहर में 200 घंटे से सतत गूंज रही रामायण की चौपाइयों की पूर्णाहुति हुई तथा सुबह हनुमानजी को 11 हजार लड्डूओं का महाभोग लगाया गया।
मंदिर के पुजारी पं. सुलभ शान्तु गुरू ने बताया कि हनुमान अष्टमी पर्व के चलते बाबा का राम भक्ति स्वरूप में अनूठा श्रंगार किया गया। कोलकाता के साटन सिल्क की पोषाक बाबा को धारण की गई। साथ ही रत्नजड़ित आभूषण से बाबा को श्रृंगारित किया गया। गुरुवार सुबह 9 बजे बाबा को 11000 लड्डुओं का महाभोग लगा व प्रातः कालीन आरती हुई। संध्या 7 बजे श्रीमहंत हरिगिरी महाराज, उमेशनाथ महाराज, अवधेशपुरी महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, राजेन्द्र भारती, योगेश शर्मा, आरटीओ अरविंद कुशराम सहित सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में महाआरती की गई। तत्पश्चा महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन हुआ।