हनुमान अष्टमी पर्व पर ‘राम भक्ति में लीन’ स्वरूप में बाबा बाल विजय मस्त हनुमान ने दिए दर्शन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर में हनुमान अष्टमी उत्सव के अंतर्गत 200 घंटे तक  सतत रामायण की चौपाइयां गूंजी। गुरुवार को हनुमान अष्टमी पर्व के अवसर पर परम पूज्य सुलभ शांतु गुरु द्वारा बाबा का राम भक्ति में लीन स्वरूप में अनूठा श्रंगार किया गया। उनके सम्मुख रामचरितमानस भी रखी गई। गुरुवार सुबह 9 बजे बाबा को 11000 लड्डुओं का महाभोग लगाया गया व प्रातः कालीन आरती कि गई। संध्या 7:00 बजे मुख्य आरती व महाप्रसादी (भंडारे) का आयोजन हुआ । मंदिर के पुजारी पं. सुलभ शान्तु गुरू ने बताया कि महाकाल मंदिर प्रांगण स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति आज हनुमान अष्टमी पर हुई। बाद में भंडारे का आयोजन हुआ ।
बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, प्रहलाद दाड़, हस्तीमल नाहर, प्रवीण ठाकुर, बंटी भदौरिया,मनोज भदौरिया, मनोहर दुबे, राम अवतार शर्मा, कल्याण सेठ, नाथू सेठ, रघु सेठ, देवेन्द्र शर्मा, अंजनेश शर्मा, अंकित चौपड़ा, राहुल कटारिया, मनीष कटारिया, गोपाल पाटोदिया, बसंत खत्री, शैलू तोमर, अभय जैन, गोपाल झा, सन्देश जायसवाल, विवेक नाहर, प्रदीप नाहर,सोहन ठाकुर,धर्मेंद्र राठौर आदि ने सभी धर्मप्रेमी जनों से आयोजन में पधारने वालो का  आभार व्यक्त किया ।