राजस्थान के खनिज मंत्री ने श्री महावीर भगवान को छत्र चढ़ाया

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के परम भक्त राजस्थान के खनिज (खान) मंत्री प्रमोद जैन महावीर तपोभूमि पहुंचे। जहां उन्होंने संपूर्ण ट्रस्टियों से मुलाकात की एवं संपूर्ण मंदिरों में बड़े भक्ति भाव पूर्वक दर्शन कर पूजन एवं आरती की तथा भगवान को छत्र चढ़ाया। तत्पश्चात श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टीयो ने मंत्री प्रमोद जैन का सम्मान किया।
सह सचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज के द्वारा राजस्थान में छोटा गिरनार एवं आदिश्वर धाम तीर्थ का निर्माण कराया जा रहा है। मुनि श्री के चतुर्मास के साथ-साथ वहां पर कई बार प्रवास भी हो चुका है। इस दौरान राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जैन (भाया) जो कि उनके परम भक्त हैं वह मुनि श्री के बिहार में लगभग साथ रहे हैं एवं मुनि श्री व तपोभूमि को बहुत अधिक मानते हैं इसीलिए सोमवार को मुंबई से इंदौर फ्लाइट द्वारा पहुंचे व इंदौर से उज्जैन श्री महावीर तपोभूमि दर्शन करने हेतु निजी वाहन से पहुंचे। मंत्री प्रमोद जैन व साथ विधायक पानाचंद मेघवाल विधायक बारां और मंडी सेकेट्री काबरा भी तपोभूमि पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा पाठ कर अल्प आहार ग्रहण किया। तत्पश्चात श्री महावीर तपोभूमि के अध्यक्ष कमल मोदी, सचिव दिनेश जैन सुपर फार्मा, कोषाध्यक्ष इंदरमल जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन, धर्मचंद पाटनी, सहकोषाध्यक्ष अतुल सोगानी, पंडित सुदर्शन जैन, अशोक जैन चायवाले, रमेश जैन एकता, गौरव जैन इंदौर, संजय जैन, पुष्पराज जैन, भूषण जैन आदि सैकड़ों लोगों ने उनका शाल श्रीफल माला से सम्मान किया एवं मुनि श्री द्वारा रचित पुस्तक एवं ग्रंथ भी दिए। पूजा पंडित श्रयश जैन ने कराई। तत्पश्चात मंत्री जैन एवं विधायक ने दोपहर में सड़क मार्ग से राजस्थान की ओर प्रस्थान किया।