कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर श्रृद्धालुओ के लिये विशेष व्यवस्थाएं अपेक्षित-आयुक्त सिंघल

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) कार्तिक पूर्णिमा स्नान और कार्तिक मेला आयोजन के क्रम में बड़ी संख्या में पधारने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत क्षिप्रा नदी, क्षिप्रा के घाटों और कार्तिक मेला क्षैत्र की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। यह निर्देश आयुक्त  क्षितिज सिंघल ने दिये हैं। निगम के स्वास्थ्य अमले को आपने निर्देशित किया कि बड़ी संख्या में श्रृद्धालु और के आगमन से सफाई के सिलसिले में विशेष व्यवस्थाएं अपेक्षित होती है। अतिरिक्त कर्मचारियों को तैनात कर इस प्रकार सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें कि कहीं भी किसी भी प्रकार की गंदगी और कचरा दिखाई ना दें। नदी में निर्माल्य सामग्री डालने से श्रृद्धालुओं को रोका जाए और नियमित सफाई हेतु कर्मचारी तैनात करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि स्नान पर्व के दौरान एवं उसके पश्चात उत्पन्न होने वाले कचरे को तत्काल उठवाया जाकर निर्धारित स्थलों पर पहुंचाया जा सके। इसी दौरान गंदगी करने वालों पर भी निगरानी रखी जाकर उन्हें रोका जाए।

कार्तिक पूर्णिमा से क्षिप्रा तट पर नगर निगम द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्तिक मेला एवं रामघाट इत्यादि क्षैत्रों का सोमवार को कलेक्टर शशांक मिश्रा, एस.पी. सचिन अतुलकर द्वारा निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि मेला क्षैत्र में मंच, पण्डाल, दुकानें, कार्यालय इत्यादि अस्थाई निर्माण को जन सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित निर्मित कराया जाए, मेला क्षैत्र में आने वाले नागरिकों के आवागमन और मेला क्षैत्र में घूमने इत्यादि को सुगम किया जाए। फायर ब्रिगेड एवं फायर उपकरणों की समूचित व्यवस्था की जाए। झूला, चकरी इतयादि के सम्बंध में अपेक्षित लायसेंस अनुमति की जांच की जाए साथ ही प्रकाश व्यवस्था का व्यवस्थित संधारण किया जाए, रामघाट क्षैत्र में कार्तिक पूर्णिमा स्नान को दृष्टिगत रखते हुए घाटों की अपेक्षित सफाई व्यवस्था करवाई जाने के साथ ही घाट पर चेंजिग रूम रखवाए जाएं।