रंगोली बनाकर दिया पॉलीथिन मुक्त भारत का संदेश

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) संस्कार भारती महानगर उज्जैन द्वारा तीन दिनी रंगोली प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों व बड़े ने भाग लेकर आकर्षक रंगोलियां बनाना सीखी। इस दौरान प्रशिक्षकों ने कई आकर्षक रंगोलियां बनाई और स्वच्छता के अंतर्गत प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त भारत का संदेश देकर लोगों को प्रेरित किया।संस्कार भारती के महामंत्री नितिन गेहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दिन रंगोली कार्यशाला का उद्घाटन विधायक पारस जैन ने किया। द्वितीय दिन के प्रशिक्षण में नगर निगम की महापौर मीना जोनवाल विशेष रूप से शामिल हुई और उन्होंने भी प्रशिक्षणार्थियों के साथ आकर्षक रंगोलियां बनाई। इस दौरान  प्लास्टिक एवं पॉलिथीन मुक्त भारत का संदेश दिया गया। कार्यशाला के तीसरे दिन उज्जैन नगर निगम के अध्यक्ष सोनू गेहलोत एवं  पूर्व निगम अध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान कार्यशाला का समापन कर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में संस्कार भारती मालवा प्रांत एवं महानगर उज्जैन  संजय शर्मा योगेंद्र पिपलोनिया, उमेश भट्ट , संतोष व्यास, शैलेंद्र वर्मा, रितेश पंवार,पलक पटवर्धन, नेहा आचार्य, राहुल सांखला धर्मेंद्र लिदोरिया, हरीश पोद्दार एवं विशाल आदि उपस्थित थे। कार्यशाला में रंगोली प्रशिक्षण श्रीमती राजश्री जोशी ने दिया।