उज्जैन जिमनास्टिक के खिलाड़ियों ने जीते 61 पदक

उज्जैन। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) इंदौर में आयोजित 65वीं राज्य स्तरीय शालेय जिमनास्टिक प्रतियोगिता में उज्जैन जिमनास्टिक के खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल से एक बार पुनः अपनी श्रेष्ठता सिध्द करते हुए 61 पदक प्राप्त किये।
शिक्षा विभाग के जिमनास्टिक प्रशिक्षक संजय जौहरी ने बताया कि बालक 19 वर्ष समूह में रूद्राक्ष मांडीवाल आलराउंड द्वितीय, दीपेश लश्करी आल राउंड तृतीय, बालक 17 वर्ष में दिव्यांश कलोशिया आलराउंड चैम्पियन प्रथम, कल्पेश गुर्जर द्वितीय, बालिका 14 वर्ष समूह में रिया चैधरी आल राउंड चैम्पियन प्रथम, राधिका अजमेरी आलराउंड चैम्पियन द्वितीय रही। रिद्मिक जिमनास्टिक अंडर 17 बालिका में राधिका अजमेरी आलराउंड द्वितीय रही। प्रतियोगिता में उज्जैन एक्रोबेटिक में फोरट प्रथम रहा, मेन्स पेयर, वूमेंस पेयर व मिक्स प्रयर तथा ट्रायो द्वितीय रहा। जिला जिमनास्टिक एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव आरएल वर्मा ने बताया कि उज्जैन दल ने 17 स्वर्ण, 21 रजत व 23 कांस्य पदक प्राप्त किये। इस अवसर पर दल के प्रशिक्षक नरेन्द्र श्रीवास्तव, दिलीप चैहान, अनिरूध्द गौर, हार्दिक सिंह, मानसी चैरसिया, विजय झाला सहित एसोसिएशन के ओपी शर्मा, मनोहर शर्मा, सुनील जाधव, पुरूषोत्तम पटेल, राकेश वर्मा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी संजय जौहरी ने दी।