भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे अक्षत विश्वकर्मा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन के तैराक अक्षत विश्वकर्मा का चीन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय एशियन केनो पोलो गेम के लिए चयन हुआ है।
उज्जैन संभागीय तैराकी संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि अक्षत भारतीय केनो पोलो टीम चीन के डिंक बीन शहर में 24 नवंबर से 27 अक्टूबर तक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में अक्षत विश्वकर्मा का अंडर 21 ग्रुप में भारतीय टीम में चयन हुआ है। वर्तमान में इंदौर में रहकर प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि उज्जैन में पूर्ण सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण इंदौर में रहकर अभ्यास करना पड़ रहा है। अक्षत विश्वकर्मा पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे, इस उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय तैराक दिलीप जोशी, तैराकी संघ के सचिव हरीश शुक्ला, माधव क्लब के सचिव कैलाश महेश्वरी, सुभाष गुप्ता, चित्रेश शर्मा, सुनील पारीक, अजय राजपूत, राजेंद्रसिंह चैहान, आनंद पारीक, विनोद चैरसिया, संतोष सोलंकी, यूजवेंद्रसिंह चंदेल, दीपक सक्सेना आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।