कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हिंदू महासभा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के विरोध में अखिल भारत युवा हिंदू महासभा ने उज्जैन सहित प्रदेश के 6 जिलों में विरोध दर्ज कराया। उज्जैन जिला कलेक्टर कार्यालय रैली के रूप में पहुंचे महासभा सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की।
युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चोहान के नेतृत्व में दिये ज्ञापन का वाचन प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया। चोहान ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देकर तिवारी की सुरक्षा में चूक के दोषियों की सेवाएं बर्खास्त करने की मांग की जिनमें लखनउ पुलिस अधीक्षक, कमिश्नर की सेवाएं तुरंत छीन लेने की मांग की साथ ही आतंकी संगठन अल हिंद ब्रिगेड को पूरी तरह तहस नहस किये जाने की मांग की ताकि राम मंदिर का फैसला आने पर देश में बवाल उत्पन्न न हो। पीड़ित परिवार को माकूल सुरक्षा आगामी 2 वर्ष तक प्रदान करने के साथ ही 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं उनकी पत्नी को शासकीय सेवा में संयोजित करने की मांग की। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदूवादी नेता रुपेश ठाकुर, युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास के वरिष्ठ कार्यकर्ता जिसमें मुख्य रुप से हरी माली, राहुल मोणावत, अशोक चोहान, मुरली निगम, आनंद राम मालवीय, सुनील क्रोशिया, नवदीप राठौर, राजवीर सिंह चोहान, राहुल मिश्रा, भगवान सिंह गौड़, छंगा महाराज, धर्मेंद्र यादव, सोनू यादव, सागर माधोलिया, सोनू वाल्मीकि, अशोक रायकवार, रतन बेरागी, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाह, अखिल भारत युवा हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंह पंवार, शिवराज परमार, दीपक राठौर, मनीष राठौर, हेमंत जायसवाल, अन्नू भाई, टिंकू जाटवा, दीपक प्रजापत, गौरव बागोलिया, अशोक नायक, मिथुन, वीरेंद्र एवं महिला कार्यकारिणी से अंकिता सहानी सभी हिंदू महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे
हरि माली प्रदेश कार्यालय मंत्री, गगन माली उज्जैन जिला उपाध्यक्ष, बंटी माली उज्जैन नगर उपाध्यक्ष, राकेश माली जिला प्रचार मंत्री, अशोक माली उज्जैन नगर प्रचार मंत्री, मंगल माली, लक्की माली महाराज वाडा मंडल प्रचार मंत्री, दीपक माली 34 नंबर वार्ड अध्यक्ष, अरुण माली महाराज वाडा मंडल अध्यक्ष, अर्जुन सेन, कालूराम चंदानी, महेश मालवीय, श्याम कहार, आकाश पवार, अंकित मालवीय, राहुल दरबार, यशवंत राजपूत, बिट्टू कहार, धर्मपाल सिंह चोहान, कृष्णकांत (लक्की), विशाल गोहिले, शुभम राजपूत, रवि दायमा, नाना ठाकुर, दीपक अहिरवार, गोलू वाल्मीकि, टिंकू जाटव, दीपक प्रजापत, चेतन माली, संजू भारती, काली महावर, राजा वाल्मीकि, नितिन जंदा, हरीश लोधी, आकाश प्रजापत, जीतू रायकवार, विजय चोटी, चीकू ठाकुर, सत्यम ठाकुर, दीपक ठाकुर, सचिन भारती, राज गुज्जर, सुनील वर्मा, गुलशन कुलमी, धीरज चोहान, रोहित चोहान, ललित जाटव आदि मौजूद रहे। मनीषसिंह चोहान ने बताया कि महासभा द्वारा इंदौर में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ का पुतला दहन किया साथ ही रतलाम, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, आगर, अशोकनगर, सीहोर में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए ।