गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में चले मुकदमा

उज्जैन। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जिस तरह मंदसौर में हुए प्रकरण में फास्ट ट्रेक में आरोपियों पर मुकदमा चलाया गया था उसी तरह रतलाम में स्कूली छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रेक कोर्ट में प्रकरण चलाया जाए ताकि 1 माह में नतीजा सामने आ सके।
उक्त मांग अखिल भारत युवा हिंदू महासभा ने बड़नगर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में की। अभा युवा हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के अनुसार ज्ञापन में मांग की कि पुलिस मामले को अत्यधिक गंभीरता से लेकर साक्ष्य जुटाये ताकि समाज विरोधी सामने आ सके। साथ ही पीड़ित परिवार की बालिका को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाए एवं उक्त परिवार को फैसला आने तक समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि निर्भिक होकर बयान हो सकें तथा उक्त परिवार के साथ किसी प्रकार का हादसा आदि न हो। साथ ही चेतावनी दी कि मांगों को अविलंब पूर्ण किया जाए अन्यथा महासभा समूचे राज्य में सभी जिला कलेक्टरों को आवेदन देकर प्रदश सरकार की शिथिल कानून व्यवस्था पर ध्यानाकर्षण करेगी। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा मालवीय, राहुल बागवान, श्याम बागवान, नरेन्द्रसिंह, शिवराजसिंह, बलराम दास, महेश, कुलदीप सिंह, प्रदीप दास, कुंदनसिंह, जितेन्द्र दास, संदीप जाट, अरविंद सिंह, लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।