Breaking News
17 Nov, 2025

मौद्रिक समीक्षा: क्या आर्थिक नीति पर भारी पड़ेगा सरकार-आरबीआई का रिश्ता?

आरबीआई की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा का नतीजा 5 दिसंबर को आएगा. लोगों की नजर भी रिजर्व बैंक के फैसले पर टिकी है. इन नतीजों से साफ होगा कि क्या तीन दिन की कवायद के बाद रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार के रिश्तों में कड़वाहट में कमी आई है या फिर इन नतीजों ने दोनों के बीच नई खींचतान का आधार तैयार किया है.