उज्जैन-(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)धार्मिक नगरी उज्जैन में शक्ति की भक्ति के पर्व नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है, अलग अलग गरबा मंडलो एवं माता मंदिरों में गरबों की प्रेक्टिस एवं अन्य तैयारियां शुरू हो गई है, नवरंग डांडिया उज्जैन शहर का नम्बर वन डांडिया बन गया है जहां इस बार गरबों के साथ ही लाईट एन्ड साउंड का फ्रीस्टाइल गरबा आकर्षण का केंद्र रहेगा । गणेशोत्सव के बाद अब देशभर में नवरात्रि की तैयारिया शुरू हो गई है, धार्मिक नगरी उज्जैन में देवास रोड पर कालिदास अकादमी में नवरंग डांडिया 2019 का भव्य और रंगारंग आयोजन होने जा रहा है जिसकी गरबा प्रेक्टिस अकादमी में शुरू हो गई है, युवतियां पंजाबी, गुजराती , मारवाड़ी, मालवी, अन्य ट्रेडिशनल गरबों की तैयारी कर रही है नवरंग डांडिया का यह 11 वाँ वर्ष है और इस बार यहां लाइट एन्ड साउंड के साथ फ्री स्टाईल गरबा भी होगा, संस्था के कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि 11 वें वर्ष में प्रवेश के साथ ही अकादमी के मुक्ताकाशी मंच पर भव्य और आकर्षक गरबों की प्रस्तुतियों के साथ ही माता जी की स्थापना भी की जाएगी, संरक्षक अनिल फिरोजिया, संयोजक शिव नारायण जागीरदार और अध्यक्ष राम भागवत द्वारा शहर की जनता से गरबों को सफल बनाने का आग्रह किया जा रहा है ।
