भारत-अमेरिका अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए मिलकर करेंगे काम-ट्रंप

 ह्यूस्टन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अमेरिका के ह्यूस्टन में हुए Howdy Modi कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मजबूती के साथ खड़े हैं. हाउडी मोदी के मंच से ही ट्रंप ने भी कहा कि भारत और अमेरिका इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ नई रक्षा साझेदारी पर मिलकर काम करेंगे. हम भारत के साथ इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ेंगे. अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे. इसके बाद, ट्रंप ने भारत और अमेरिका की सेनाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों देशों की सेनाओं की वजह से ही हम अपनी आजादी महसूस कर पाते हैं.

हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम इमरान खान पर निशाना साधा. मोदी ने कहा कि देश के सामने 70 सालों से अनुच्छेद-370 एक बड़ी चुनौती थी. लेकिन भारत ने कुछ दिन पहले इसे फेयरवेल दे दिया. अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को हक और अधिकार मिलेगा. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के हमारे फैसले से वे लोग (इमरान खान) भी परेशान हैं जो अपना ही देश नहीं संभाल पा रहे हैं. पीएम ने कहा, ये वही लोग हैं जो अशांति चाहते हैं. ये लोग आतंक के समर्थक हैं. आतंकवाद और आतंकवादियों को पालते हैं. आप सभी लोग उनको पहचानते हैं. अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई 26/11, उसके साजिशकर्ता कहां से आए थे? अब वक्त आ गया है कि हम सभी मिलकर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली शक्तियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ना शुरू कर दें. पीएम मोदी ने कहा कि प्रेसीडेंट ट्रंप आतंक के खिलाफ हमारे साथ मजबूती से खड़े हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाउडी मोदी कार्यक्रम में आतंकवाद और सीमा सुरक्षा पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत और अमेरिका इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. जब ट्रंप ने यह बात कही, उस समय पीएम मोदी समेत स्टेडियम में मौजूद सभी लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे. ट्रंप ने कहा कि दोनों ही देशों के लिए अपनी सीमाओं की सुरक्षा करना जरूरी है. इसके लिए हम दोनों मिलकर कदम उठाएंगे. ट्रंप के इस बयान को पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की कोशिशों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत यह बात जानते हैं कि अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. हम सुरक्षा को खतरा पैदा करने वालों को अपनी सीमाओं के अंदर आने नहीं देंगे. अवैध प्रवास को रोकने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.

न्यूज एजेंसी