विश्व जैविक दिवस पर किसानों को दिया प्रशिक्षण

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) विश्व जैविक दिवस 22 सितंबर पूरे विश्व में ऑर्गेनिक दिवस के नाम से मनाया जाता है यह दिन भारत के किसानों के लिए विश्व के किसानों के लिए एक ऐसी प्रेरणा का स्त्रोत है जिससे वह अपने जीवन में बहुत सारी खुशियां भी ला सकता है वह भारत को एक निरोगी भारत बना सकते हैं अमृतांजलि  संस्था के द्वारा औषधीय फसलों की जानकारी एवं जैविक फसल का प्रशिक्षण दीया  और उज्जैन जिले के निनोरा गांव के रहने वाले सफल व आधुनिक  किसान अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सोनगरा( दरबार जीत राजपूत) और डॉक्टर श्रीपाल राठौर को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मान किया और इंदौर मे कृषि पाठशाला में वरिष्ठ  कृषि विशेषज्ञ शिवम पटेल  और  कृषि प्रशिक्षक श्रीमती सरोज पटेल के द्वारा मिट्टी व पानी की जांच एवं फसलों का चयन जमीन तैयार करने से फसल की सुरक्षा कम पानी अधिक उत्पादन जैविक ऑर्गेनिक तरीके से खेती कर उत्पादन बढ़ाना इसमें एलोवेरा स्टीविया एवं अन्य औषधियों से बनने वाले उत्पाद की प्रोसेसिंग की जानकारी जैसे कि आयुर्वेदिक उत्पाद एवं असेंशियल आयल की प्रोसेसिंग यूनिट ऑर्गेनिक खेती जीवामृत वर्मीकंपोस्ट नई तकनीकी से खेती करने आदि की विस्तृत जानकारी दी
शून्य से अंत तक भारत एक कृषि प्रधान देश है और इसके बावजूद आज भी एक किसान सबसे गरीब है क्योंकि किसी ने कभी किसान की समस्या को समझा ही नहीं सही जानकारी के अभाव में अक्सर हमारा किसान धोखा खाता है और उसके हक का पैसा नहीं मिल पाता है इसी लिए कृषि पाठशाला में किसानों को वह सब कुछ सिखाया  जाता है जो आपकी मदद करेगी खेती को बेहतर बनाने में यानी अपनी खेती को व्यवसाय तक लेकर जाने का रास्ता बताता है आभार  शिवम पटेल व श्रीमती सरोज पटेल ने माना !