उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हिन्दू समाज को संगठित करने, सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने और सामाजिक समरसता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उज्जैन महानगर की विभिन्न बस्तियों में आज रविवार, 11 जनवरी 2026 को विराट हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। महानगर के 7 नगरों की कुल 40 बस्तियों में आयोजित होने वाले इन सम्मेलनों में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बौद्धिक सत्र तथा सहभोज का भी आयोजन होगा।
संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर समाज में विशेष उत्साह का वातावरण है, जिसे इन हिन्दू सम्मेलनों के माध्यम से अभिव्यक्त किया जाएगा। जिला आयोजन टोली, हिन्दू सम्मेलन उज्जैन ने समस्त हिन्दू समाज से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर आयोजनों को सफल बनाने की अपील की है।
सम्मेलनों में होंगे ये प्रमुख कार्यक्रम
सम्मेलनों के अंतर्गत बच्चों, मातृशक्ति और युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं, भजन मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बौद्धिक सत्र, पुरस्कार वितरण एवं सहभोज का आयोजन किया गया है। आयोजकों का कहना है कि इन कार्यक्रमों से समाज में सांस्कृतिक मूल्यों और एकता की भावना को बल मिलेगा।
केशव नगर में 11 बस्तियों में सम्मेलन
केशव नगर क्षेत्र की 11 बस्तियों में सम्मेलन आयोजित होंगे। क्षिप्रा, वीर दुर्गादास, गोपाल मंदिर, रामानुजकोट, हरसिद्धि और चारधाम बस्ती में प्रातः 10 बजे सम्मेलन होंगे। राजाभाऊ महाकाल बस्ती में प्रातः 10ः30 बजे, जयसिंहपुरा, अहिल्या, रानी लक्ष्मीबाई और डाबरीपीठा बस्तियों में प्रातः 11 बजे सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
विक्रमादित्य नगर की बस्तियों में आयोजन
विक्रमादित्य नगर क्षेत्र में मातागुजरी बस्ती में प्रातः 10ः30 बजे, सांदीपनी, हीरामिल और तिलक बस्ती में प्रातः 10 बजे सम्मेलन होंगे। क्षीरसागर क्षेत्र में भी सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
मधुकर नगर की चार बस्तियों में सम्मेलन
मधुकर नगर क्षेत्र में इंदिरा नगर, रवींद्रनाथ, मारुति और महावीर बस्तियों में प्रातः 10ः30 बजे एक साथ विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
सुदर्शन नगर में आयोजन
सुदर्शन नगर की रामरामेश्वर बस्ती में प्रातः 10ः30 बजे सम्मेलन होगा।
माधव नगर क्षेत्र में चार स्थानों पर सम्मेलन
माधव नगर के लक्ष्मीनगर, सेठीनगर, वाघेश्वरी और शंकरपुर बस्तियों में प्रातः 10 बजे हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
राजेंद्र नगर की नौ बस्तियों में कार्यक्रम
राजेंद्र नगर क्षेत्र की पुष्कर, शास्त्री नगर, संत बालिनाथ, अलखधाम, संत नगर, ऋषि नगर, वेद नगर और विद्यापति बस्तियों में प्रातः 10 बजे सम्मेलन होंगे, जबकि नानाखेड़ा बस्ती में प्रातः 11 बजे आयोजन किया जाएगा।
कालिदास नगर क्षेत्र में विभिन्न समय पर सम्मेलन
कालिदास नगर अंतर्गत महामृत्युंजय बस्ती में प्रातः 10 बजे, महाकाल बस्ती में प्रातः 11 बजे, अभिलाषा और महालक्ष्मी बस्तियों में प्रातः 10ः30 बजे सम्मेलन होंगे। नागझिरी क्षेत्र में सायं 4 बजे सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
इन सम्मेलनों के माध्यम से हिन्दू समाज को संगठित कर सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक समरसता और राष्ट्रभावना को सुदृढ़ करने का संदेश दिया जाएगा।
जिला आयोजन टोली, हिन्दू सम्मलेन उज्जैन ने समस्त हिन्दू समाज से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाएं। उक्त जानकारी जिला आयोजन टोली, हिन्दू सम्मलेन उज्जैन डॉ सुशील गुप्ता, राकेश अग्रवाल, हजारीलाल मालवीय, डॉ हेमंत जीनवाल, सीमा वशिष्ठ ने प्रदान की गई।
