मिलावटखोर होंगे जिला बदर-कमलनाथ सरकार

भोपाल,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में लगातार मिल रहे सिंथेटिक दूध, मावा और पनीर को लेकर सरकार अब और कड़ा रुख अपनाने जा रही है. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को कहा है कि दूध और दूध से बने पदार्थों और खाने पीने की अन्य चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने जिला स्तर पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर मिलावटखोरों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जाए जिससे लोग मिलावट करने से डरें. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को संरक्षण दिया जाएगा.        आपको बता दें कि इससे पहले भिंड मुरैना और ग्वालियर में सिंथेटिक मिल्क मावा और पनीर मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसे व्यापारियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की बात कही थी.