उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भक्ति से जुड़ा एक ऐसा पर्व है जिसका नाता हमारे उज्जैन से हैं समूचे भारतवर्ष में हनुमान अष्टमी की शुरुआत उज्जैन से हुई है जो अब धीरे धीरे मालवा प्रान्त में बनाए जाने लगा है। हनुमान भक्तों में इस दिन के लिए विशेष उत्साह होता है। शहर के सभी हनुमान मंदिरों में यह पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
श्री महाकालेश्वर प्रांगण में स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर इस पर्व को विशेष उत्सव के रूप में मनाया जाता है। श्रीराम कथा व्यास सुलभ शांतु जी महाराज जिनके संयोजन में ये संपूर्ण उत्सव मनाया जाएगा उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान अष्टमी महापर्व को नौ दिवसीय महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसका प्रारंभ 4 दिसम्बर गुरुवार को प्रातः काल पंचामृत स्नान कराकर श्री बाल हनुमान जी के शृंगार से होगा। मंदिर में बाल हनुमान जी के सम्मुख विशेष राम दरबार सजाया जाएगा। जिसमें नौ दिवसीय अखण्ड रामायण का पाठ होगा। दोपहर 4 बजे श्री रामचरितमानस जी का पौथी पूजन होगा और इसी के साथ नौ दिवसीय अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ हो जाएगा जो सतत नौ दिनों तक चलेगा।
आयोजन के मध्य ही 11 दिसंबर गुरुवार को बाल हनुमान मंदिर के गर्भगृह पर 8 किलो चाँदी से बना नवीन द्वार लगाया जाएगा। 15 लाख की क़ीमत से बने इस चाँदी द्वार पर आकर्षक कारीगरी की गई है। साथ ही द्वार के दोनों ओर हनुमानजी के दो बड़े सुंदर स्वरूप आशीर्वाद देते हुए अंकित किए गए हैं। दोनों द्वार पर गज (हाथी) भी स्थापित किए गए हैं। ऊं और स्वास्तिक के चिन्ह द्वार की शोभा को बढ़ाते हुए दिखाई देंगे। द्वार का विधि विधान के साथ पूजन कर शुभ मुहूर्त में ये बाबा को अर्पित किया जाएगा। भोपाल के एक भक्त के द्वारा ये द्वार बाल हनुमानजी की सेवा में अर्पित किया गया है।
नौ दिवसीय इस आयोजन में प्रतिदिन संध्या सुमधुर भजनों के द्वारा हनुमान जी की आराधना की जावेगी। 11 दिसंबर गुरुवार को हनुमान अष्टमी की पूर्व संध्या पर श्री बाल हनुमान जी का दिव्य और भव्य शृंगार होगा। 12 दिसंबर शुक्रवार श्री हनुमान अष्टमी महापर्व पर प्रातःकाल 9 बजे मंगला आरती होगी। जिसमें 11 हजार बेसन से बने लड्डुओं का महाभोग लगाया जाएगा। आरती के पश्चात जो भक्तों में वितरित होगा। दोपहर 2 बजे 9 दिनों से चले आ रहे श्रीरामचरितमानस के अखण्ड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी। संध्या 7 बजे मुख्य आरती होगी जिसमें शहर के गणमान्य हनुमान भक्त सम्मिलित होंगे आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा। भक्त मंडल के हस्तीमल नाहर, सीताराम अग्रवाल, प्रहलाद दाड़, बंटी भदौरिया, प्रवीण ठाकुर, अंजनेश शर्मा रामावतार शर्मा, मनोहर दुबे, अभय जैन, गोपाल पाटोदिया, दामू सेठ, बसंत खत्री, शैलेन्द्र तोमर, राहुल कटारिया, मनीष कटारिया, सौरभ शर्मा, अतुलित शर्मा, अभिषेक जैन ने शहर के सभी धर्म परायण भक्तों से सम्पूर्ण नौ दिवसीय महोत्सव में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
