हमले के विरोध में शहर के बिल्डर एवं ब्रोकर पहुंचे पुलिस कंट्रोल रूम

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आगर रोड़ स्थित एलाउंस सिटी कॉलोनी निवासी सुनील जैन पिता सरदारमल जैन उम्र 46 साल पर एक ही दिन में दो बार हुए हमले के विरोध में शहर के बिल्डर एवं ब्रोकर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां लोगों ने बताया कि आरोपी पंकज मिश्रा बाहुबली है तथा वह दोबारा हमला कर सकता है ऐसे में परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए तथा पंकज मिश्रा तथा उसकी गैंग के लोगों को तलब कर उनके खिलाफ ठोस कारवाई की जाए।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरूपति सेफ्रान एमआर 5 ढांचा भवन क्षेत्र में आरोपी पंकज मिश्रा ने सुनील जैन पर हमला किया था जिसका प्रकरण भी चिमनगंज थाने में दर्ज कराया गया। पंकज से पुलिस ने चाकू भी जब्त किया है। लेकिन प्रकरण दर्ज कराने से बौखलाए पंकज मिश्रा ने फिर दोबारा जान से मारने की धमकी दी तथा कहा कि मुझ पर तो पहले से पांच प्रकरण चल रहे हैं एक और सही लेकिन तुझे जान से मार दूंगा। एसपी के नाम दिये ज्ञापन में कहा कि पंकज मिश्रा किसी भी दिन किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। जिसके कारण पूरा परिवार भय में जी रहा है। पंकज मिश्रा के समर्थन में पहुंचे नरेन्द्र पिलोदिया, लाखनसिंह, हरीश देवनानी, प्रशांत जायसवाल, मोहन विश्वकर्मा, लोकेन्द्र राणावत, दीपक राणावत, संदीप बबरवाल, निधिष मित्तल, अतुल चत्तर, सोहन आंचलिया आदि ने कहा कि कहा कि पुलिस अपना काम ईमानदारी से कर रही है लेकिन आरोपी बाहुबली है, एक दिन में ही दो बार घटना को अंजाम दिया है, ऐसे में वह या उसकी गैंग के लोग कोई वारदात कर सकते हैं इसलिए पंकज मिश्रा तथा उसकी गैंग के लोगों को तलब कर उचित कार्रवाई की जाए।