उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) वक़्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ. सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान को सोशल मीडिया पर सिर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। दोनों ने तोपखाना क्षेत्र में मंच लगाकर आरएसएस के पथ संचलन का स्वागत किया था। पुलिस ने मामले में धमकी देने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड चेयरमेन डॉ. सनवर पटेल और डायरेक्टर फैजान खान ने 5 अक्टूबर को आरएसएस के 100 वर्ष पूरे पर निकले भव्य पथ संचलन का तोपखाना में मंच लगाकर स्वागत किया था। इसी स्वागत के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए गए थे। वक्फ बोर्ड चेयरमेन और डायरेक्टर द्वारा किए गए स्वागत कि फोटो-वीडियो वायरल होते ही कुछ कट्टरपंथियों ने धमकियां देना शुरू कर दिया है। वक्फ बोर्ड के डायरेक्टर फैजान खान ने बताया कि इंस्टाग्राम पर ताज अंसारी और फैजल खान बाबा की आईडी से चेयरमेन और उन्हें गर्दन काटने और गोली मारने की धमकी दी गई है।कई आपत्तिजनक कमेंट्स किए गए हैं और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। मामले की शिकायत महाकाल थाना पुलिस से की गई। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि तू है तो जिंदगी में मुनाफिक है.. इंशा अल्लाह कल मुस्लिम मजॉरिटी आएगी और सबसे पहले तुम्हारी गर्दन उड़ाई जाएगी। बोर्ड के डायरेक्टर का कहना था कि डॉ. सनवर पटेल चेयरमेन के साथ राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त किए हुए हैं। वह सामाजिक और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों में हमेशा आगे रहते हैं। आरएसएस पथ संचलन के स्वागत पर भी वह आगे आए थे। जिसके बाद कट्टरपंथियों द्वारा धमकी दी जा रही है। पुलिस इंस्टाग्राम आईडी पर दी गई धमकी के बाद आईडी संचालित करने वालों की जानकारी जुटा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएंगा।
फाइल फोटो-
