इंदौर हाई कोर्ट एडवोकेट अभिजीता राठौर ने किया अंगदान, अंतिम यात्रा मे केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित सैकड़ो लोग हुए शामिल

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शहर क़े राठौर परिवार की बहूँ मानवता की मिशाल बन गईं। दर असल एक सप्ताह पहले चिमन गंज मंडी निवासी रेलवे ठेकेदार प्रवीण राठौर की पत्नी हाई कोर्ट एडवोकेट 35 वर्षीय अभिजीता राठौर को लंग्स इंफेक्शन क़े चलते इंदौर क़े एक प्रसिद्ध हॉस्पिटल में भर्ती किया था। चिकित्सको के मुताबिक इंफेक्शन तो खत्म हो गया था। लेकिन शनिवार को ब्रेन हेमरेज हो जाने सें
 ब्रेन डेथ घोषित कर दिया गया। चिकित्सा पैनल के अनुसार अभिजीता के बाकी अंग स्वस्थ थे।जिन्हें दान देकर जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती थी।चिकित्सक टीम ने अंग दान देने का प्रस्ताव जब परिवार को दिया तो सभी ने सहर्ष स्वीकार कर अंग दान देने की सहमति दे दि। हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने औपचारिकता पूरी करने क़े बाद जिला प्रशासन की मदद से रबिवार को श्री मति राठौर क़े दिल लीवर गुर्दे फेफड़े किडनी स्किन द्भसहित आठ अंगों को सुरक्षित निकालकर आई इंदौर सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों में ग्रीन कार्ड कॉरिडोर बनाकर जरूरतमंद मरीजों को लगाने के लिए भेज दिए गए। अखिल भारतीय राठौर महासभा के संगठन मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि अभीजिता इंदौर के शासकीय लोक अभियोजक अभिजीत राठौर की बहन तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय राठौर महासभा क़े पूर्व अध्यक्ष समाज रत्न रतन सिंह जी राठौर की पुत्री थी।
रविवार को निज निवास से श्रीमती राठौर की अंतिम यात्रा में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित सैकड़ो राजनेता समाजसेवी तथा एडवोकेट शामिल हुए जिला प्रशासन ने अभीजीता को सलामी दे कर बिदाई दी।
अभिजीता अभियंता क़े साथ एल एल बी, एल एल एम एम की डिग्री के बाद उच्च न्यायालय में वकालत करती थी।
आपका विवाह 15 साल पूर्व उज्जैन के कृषि उपज मंडी व्यापारी राजेंद्र राठौर के परिवार में रेलवे ठेकेदार प्रवीण राठौर के साथ हुआ था।
अभीजीता सामाजिक तथा धार्मिक कार्य में भी सक्रिय भूमिका निभाती थी।
इंदौर शहर में जरूरतमंद लोगों को शुल्क निशुल्क न्याय दिलाने में हमेंशा आगे रहती थी।
अभी जीत अंतिम विदाई में इंदौर जिला प्रशासन के अधिकारी इंदौर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी समाज क़े प्रमुख जानो ने सलाम के साथ विदाई दी गॉड ऑफ आनर भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *