उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) साई मुसलमान है, साई की मूर्ति मदिरों में नहीं रखना चाहिये, साईं की फोटो भी नहीं रखना चाहिये। साईं की मूर्तियों को मंदिर से निकालो। अभी तक भूलवश उनकी पूजा की है तो कोई बात नहीं जब जागे तब सवेरा, लोग कहते हैं घर में रखी साईं की फोटो का क्या करें, तो फोटो को तो आग लगा दो, और मूर्ति को नदी में कुए में डाल दो, हमको किसी मुसलमान की पूजा नहीं करना है, क्योंकि कोई मुसलमान हमारे हिंदू भगवानों की पूजा नहीं करता है।
यह बात महामण्डलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरीजी महाराज ने कही। स्वामी प्रेमानंद पुरीजी महाराज ने इस देश में रहकर देश विरोधी गतिविधि करने वाले मुसलमानों से कहा 15-15 बच्चे पैदा कर लेते हैं और ऐसे धंधे करते हैं के कोई टैक्स नहीं देता, हमारे हिंदुओं के टैक्स पर पल और बढ़ रहे हैं, कोई पूछे के इतने बच्चे क्यों तो कहते हैं अल्लाह का करम है, और तुम्हारे बच्चों को पालने का ठेका मोदीजी ने ले रखा है। खाते हैं इस देश में रहते हैं इस देश में और पैराकारी करते हैं पाकिस्तान की। हिंदुस्तान में रहना है तो वंदे मारतम कहना है।
महाराज ने कथा में व्यासपीठ से भारत सरकार से अपील की कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। जिस परिवार में एक गाय है वो परिवार कभी भूखा नही ंकर सकता। इस देश को बचाना है तो गाय माता को बचाना होगा। गाय ऐसी मां है जिसका दूध, दही, घी घी तो अमृत है। कथा में कालिया नाग की लीला की कथा सुनाई, इंद्र द्वारा बरसात के बाद भगवान ने 7 कोष के गिरिराज पर्वत को उठाया, गोवर्धन पूजा हुई और 56 भोग लगाये गये। वहीं 29 जुलाई को नागपंचमी पर विशेष कालसर्प दोष पूजन प्रातः 8 बजे से महामृत्युंजय महाकाल अर्जीवाले हनुमान मंदिर प्रांगण बड़नगर रोड़ पर हुआ।