पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक राजी खान एक निजी कॉलेज का छात्र है और भोपाल के पुराने शहर इलाके का रहने वाला है। उसने बताया कि इंस्टाग्राम पर कुछ युवतियों को परेशान करने के चलते यासीन को कई लड़कियों ने ब्लॉक कर दिया था, जिससे वह नाराज हो गया। यासीन को शक था कि यह सब राजी खान के कहने पर हुआ, इसी रंजिश में उसने साजिश रची।
राजी के मुताबिक, यासीन अपने दो साथियों अजय और फारूख के साथ अचानक उसके पास आया और चाकू की नोंक पर जबरन कार में उसे बैठा लिया। इसके बाद तीनों ने चलती गाड़ी में बेरहमी से पिटाई की, मोबाइल और पैसे लूट लिए और पिस्तौल तान दी। साथ ही धमकी दी कि यदि उसने पुलिस में शिकायत की, तो जान से हाथ धो बैठेगा।
घटना के बाद राजी खान इतने डरे हुए थे कि पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। लेकिन जब से यासीन को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया और रिमांड पर भेजा गया, उसके खिलाफ लगातार नए मामलों का खुलासा होने लगा। इससे पीड़ित युवक को भी हिम्मत मिली और उसने कोहेफिजा थाने में जाकर पूरी घटना की जानकारी दी।
कोहेफिजा पुलिस ने मामले में यासीन अहमद उर्फ मछली, अजय और फारूख के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत अपहरण, लूट, मारपीट और धमकी का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यासीन इस वक्त रिमांड पर है, जबकि उसके साथी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई हैं।