सीहोर: (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सीहोर जिले में मानसूनी बारिश अलग-अलग स्थान पर लगातार हो रही है. दो दिन से सूर्य किरणों ने धरती का स्पर्श नहीं किया है. पपनाश और पार्वती नदी उफान पर है. लेकिन झरनों पर जाने की प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक पूरी तरह बेअसर साबित हो रही है. इसके बाद जिले में बीते 24 घंटे के दौरान मानसून काफी सक्रिय रहा है.
सीहोर में 35 श्यामपुर में 25 आष्टा, 42 जावर, 89 इछावर, 65 भेरुदा, 33 बुधनी, 44 रेहटी में 53.2 एमएम बारिश दर्ज हुई है. इस प्रकार सीहोर जिले में 24 घंटे के दौरान 48.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है.1 जून से आज तक सीहोर में 277.9 श्यामपुर में 242.3 आष्टा में 202 जावर में 185 इछावर में 300 बुधनी में 429 रहटी में 407 एमएम बारिश दर्ज हुई है.