जलगंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत महापौर के नेतृत्व में सायं तक चला चक्रतीर्थ पर विशेष सफाई अभियान,अवैध अतिक्रमण हटाया 

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सोमवार को महापौर मुकेश टटवाल के नेतृत्व एवं आयुक्त आशीष पाठक की उपस्थिति में निगम परिवार द्वारा चक्रतीर्थ पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

चक्रतीर्थ पर चलाए गए इस सफाई अभियान में महापौर द्वारा निगम आयुक्त आशीष पाठक, एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर,प्रकाश शर्मा, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, कैलाश प्रजापत, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, पंकज चौधरी, छोटेलाल मण्डलोई के साथ सम्पूर्ण चक्रतीर्थ का भ्रमण करते हुए जहां जहां संधारण, रंगाई पुताई, सफाई इत्यादि की आवश्यकता पाई गई वहां उक्त कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
महापौर द्वारा प्रातः 09 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक चक्रतीर्थ पर उपस्थित रहकर सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ सफाई, गाजर घास एवं झाडियों की कटाई, फायर फायटरों से धुलवाई का कार्य करवाया गया। साथ ही चक्रतीर्थ से अवैध अतिक्रमण हटाते हुए काफी समय से बंद पड़े पानी के प्याऊ को पुनः सफाई करवाते हुए चालू करने एवं आवश्यक संधारण कार्य को करवाए जाने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही चक्रतीर्थ पर  निगम द्वारा आने वाले नागरिकों के बैठने के लिए छायादार शेड बनाए गए थे जिनमें कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था तत्काल स्थल पर कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाया गया।