अरविंद नगर के समता भवन पर रात में पथराव, जैन समाज के लोग में आक्रोश

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अरविंद नगर स्थित जिस भवन में जैन साध्वी ठहरी हुई थी उसमें एक व्यक्ति ने पथराव किया। इसके बाद मंगलवार सुबह समाज के लोग एकत्र हो गए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल से अरविंद नगर के समता भवन में 4 जैन साध्वी ठहरी हुई थी। कल शाम को साध्वियों द्वारा आहार करने के बाद वहाँ सफाई की जा रही थी। इसी दौरान समीप रहने वाले विजय चौरसिया नामक व्यक्ति ने साध्वियों
से विवाद कर लिया। इसके बाद मामला शांत हो गया और देर रात जब साध्वियां भवन में सोई हुई थी, उसी दौरान उनके भवन पर पत्थर फेंके गए। पत्थरबाजी में खिड़की के काँच फूट गए और कांच और पत्थर साध्वियों के बिस्तर पर जा गिरे। इस दौरान साध्वी बाल-बाल बच गई। घटना की सूचना तत्काल समाजजनों को लगी तो आज सुबह भवन पर लोगों की भीड़ लग गई तथा सभी समाजजन एकत्र होकर थाने पहुंचे तथा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने समाज के विनित कुमार, संजय कुमार सूर्या,संजय जैन पावेचा सहित अन्य समाजजनों की शिकायत पर मामले में जाँच शुरू कर दी है।