गाजीपुर की बड़ी खबर,  मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित

गाजीपुर। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) यूपी के गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गाजीपुर ने मरहूम माफिया मुख्तार अंसारी की फरार पत्नी अफसा अंसारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। अफसा अंसारी पर मऊ पुलिस पहले ही 50 हजार का इनाम घोषित कर चुकी है, ऐसे में अफसा अंसारी के खिलाफ पुलिस द्वारा कुल एक लाख रुपए का इनाम घोषित है।