उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर जूना महाकालेश्वर प्रांगण स्थित जय श्री बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से चल समारोह निकला। जिसमें बाबा बाल हनुमान पालकी में विराजमान होकर नगर भ्रमण करने के लिए निकले। बाबा की पालकी के साथ झिलमिल झांकियों का कारवां निकला। प्रथम झांकी में बाल हनुमान के बचपन में सूर्य को फल समझकर उसे निगलने के लिए दौड़े थे, उसका दर्शन हुआ। द्वितीय झांकी में प्रथम बार हनुमानजी का राज दरबार का दर्शन हुआ जिसमें हनुमानजी राजसिंहासन पर बैठकर भक्तों की बात सुनते हुए दिखाई दिये। तृतीय झांकी में महाकालेश्वर स्थित बाल हनुमान जी के ही दर्शन भक्तों हुए। जिसमें उनके सामने रामायण मंडल सुंदरकांड का पाठ करते हुए दर्शन दे रहा था।
आयोजन संयोजक श्री रामकथा व्यास सुलभ शांतु जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाकालेश्वर प्रांगण स्थित बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव का दो दिवसीय आयोजन अंतर्गत शनिवार हनुमान जन्मोत्सव पर प्रातःकाल मंगला आरती में 1 क्विंटल बेसन से बने नुकती का महाभोग लगा कर भक्तों को वितरित किया गया। दोपहर में अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति हुई। संध्या को मुख्य आरती के पश्चात श्री बाल हनुमान जी की रजत उत्सव विग्रह को पालकी में विराजमान करा कर पूजन किया गया। जिसके पश्चात श्री बाल हनुमान जी बैंड बाजे ध्वज पताका हाथी घोड़े और झांकियों के कारवां के साथ नगर भ्रमण पर निकले।
जुलूस में विधायक महेश परमार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, योगेश शर्मा चुन्नू, जियालाल शर्मा के साथ भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, हस्तीमल नाहर, प्रहलाद दाड़, राजेशसिंह भदौरिया, रामावतार शर्मा अंजनेश शर्मा, प्रवीण ठाकुर, अभय जैन, मनोहर दुबे, बसंत खत्री, शैलेंद्र तोमर, गोपाल पटौदिया, दामू सेठ, सत्यनारायण पटौदिया, राहुल कटारिया, सौरभ शर्मा, मनीष कटारिया, अभिषेक जैन ख़ली वाला, विवेक नहार, धर्मेन्द्र राठौड़ सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे। चल समारोह में रास्ते भर पालकी पर पुष्पवर्षा की गई। कोट मोहल्ला, तोपखाना क्षेत्र में मुस्लिम समाजजनों एवं व्यापारी एसोसिएशन जुलूस पर पुष्प वर्षा कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की।
————————————————————————————————————————————————————————————
बाबा बाल विजय मस्त हनुमानजी की पालकी का किया स्वागत
बाल हनुमान जी महाराज के संयोजक सुलभ शांतु गुरु का किया सम्मान
उज्जैन। श्री महाकाल भोग आरती संगठन एवं युवा मंच सत्संग समिति के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाकाल घाटी चौराहा पर मंच बनाकर बाबा बाल हनुमान की पालकी का पूजन किया एवं संयोजक जॉनी गुरु का सम्मान किया।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि दोनों संस्था विगत अनेक वर्षों से बाबा बाल हनुमान जी की पालकी का स्वागत करते आ रही है। हनुमान जयंती के अवसर पर युवा मंच सत्संग समिति के गोपाल बागरवाल, लीलाधरजी, शिवनारायण जागीरदार, रूप सिंह बुंदेला, अनिल पांचाल, नरेंद्र डोडिया, शारदा बिसेन, उमेश शकरगाय, श्याम माहेश्वरी, पार्षद प्रेमलता रामी, संतोष बालाशंकर, श्री महाकाल भोग आरती संगठन के अध्यक्ष विनोद लाला, महेश सोनाने, पारस जैन, पूर्व पार्षद गीता रामी, आलू प्याज मंडी के अध्यक्ष ओमजी, राजेंद्र मीणा, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे।
