2008 को जयपुर सीरियल ब्लास्ट केस में 4 आतंकियों को आजीवन कारावास, एक के बाद एक आठ बम ब्लास्ट हुए थे

जयपुर:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) सीरियल ब्लास्ट के जिंदा बम केस मामले में चार आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. जयपुर के स्पेशल कोर्ट ने सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और शाहबाज अहमद को दोषी पाया था और मंगलवार (8 अप्रैल) को सजा का ऐलान किया. 13 मई 2008 को जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी. जयपुर में एक के बाद एक आठ बम ब्लास्ट हुए थे. एक बम चांदपोल बाजार में एक मंदिर के पास मिला था जिसे बाद में डिफ्यूज किया गया. इसमें 71 लोगों की जान चली गई थी.