दीप जलाकर मनेगा राम जन्म उत्सव , रामघाट पर श्री राम स्तुति कार्यक्रम, होगी भजन संध्या महाआरती

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राम जन्म की पूरे देश में धूम है हर गली हर नगर हर चौराहे पर जहां रामभक्ति मय का वातावरण देखने को मिलेगा । राम लला के जन्म उत्सव पर आज शाम को रामघाट स्थित रामेश्वर मंदिर क्षेत्र में दीपक जलाकर भी राम नवमी मनाई जाएगी । स्वर्णिम भारत मंच के तत्वावधान में शाम 6:00 बजे से श्री राम स्तुति कार्यक्रम में संगीतमय भजन संध्या महाआरती महाप्रसादी का आयोजन होगा ।
स्वर्णिम भारत मंच के अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव ने जानकारी बताया कि देशभर में आज बड़ा हर्ष है हमारे आराध्य भगवान श्री राम का जन्म हुआ है । अयोध्या नगरी से लेकर सम्पूर्ण देश में राम लला के जन्म की धूम है । तारतम्य में स्वर्णिम भारत मंच के द्वारा मोक्ष दायिनी मां क्षिप्रा तट स्थित रामघाट पर श्री राम स्तुति कार्यक्रम का आयोजन शाम 6 बजे किया जा रहा है । जिसमें गायक कलाकार अपनी सुमधुर आवाज में भजन गाएंगे साथ ही राम की महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा ।
बाल राम की निकालेंगे पालकी ………होगी महाआरती …..
कार्यक्रम के सूत्रधार पुष्पेंद्र बारकिया के अनुसार पाटीदार समाज के राम मंदिर में से बाल स्वरूप रामलला की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम स्थल तक पालकी में बैठाकर लाएंगे फिर भगवान की महाआरती होगी।
राम जन्म पर दीप जलाएंगे …….
राम जन्मोत्सव पर श्री राम स्तुति कार्यक्रम में रामघाट पर दीपक जलाकर हर्ष मनाया जायेगा । पंडित अमृतेश त्रिवेदी ने कहा कि रामनवमी पर रामघाट सुना रहता था कोई बड़ा आयोजन इस दिन नहीं होने से रौनक कम दिखाई देती थी । आज स्वर्णिम भारत मंच के आयोजन से घाट पर राम भक्ति मय माहौल बनेगा । सब क्षेत्र पंडित पुजारी से हमने अनुरोध किया कि अधिक से अधिक दीपक जलाकर राम जन्म की खुशी मनाए । जैकी ठाकुर ने कहा कि भगवान राम के जन्म दिन पर आतिशबाजी भीं करेंगे ।