उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) राठौर क्षत्रिय समाज महिला संगठन का क्षीरसागर उद्यान से फूलपाती चल समारोह शनिवार शाम निकली गई । इसमें बालिकाओं को दूल्हा-दुल्हन के रूप में सजाया गया। फूलपाती चल समारोह क्षीरसागर उघान से प्रारंभ होकर नरेन्द्र टाकीज, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनीबाजार, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार आदि प्रमुख मार्गों से होते हुए कार्तिक चौक स्थित राठौर समाज की धर्मशाला पर पहुंचा। यहां समाज की ओर से प्रसाद वितरण किया गया , समाज की महिलाएं लाल चुनरी व पीली साडी पहन कर पहुची व् बेंड की सुमधुर लहरी पर थिरकी, दूल्हा दुल्हन बनी बालिकाओं को बग्गी मे बेठा कर ले जाया गया ।
